Posted by : Raj Kumar शुक्रवार, 8 जनवरी 2016

Friday, October 30, 2009 01:39 [IST]

वाशिंगटन. वैज्ञानिक ऐसे रोबोट तैयार करने में जुटे हैं , जो अन्य रोबोटों को आदेश दे सकें। यदि यह संभव हुआ तो उड़ान भरने , वाहन और जलयान चलाने वाले रोबोट की सेनाएं तैयार कर दूसरी दुनिया के प्राणी यानी एलियंस पता लगाया जा सकेगा।

कैलीफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैल- टेक) के प्रमुख शोधकर्ता वोल्फगांग फिंक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार कर रहे हैं , जिससे रोबोटिक उपकरण स्वतंत्र रूप से काम करने के साथ टीम के सदस्य के रूप में भी काम कर सकेगा। फिंक ने कहा कि हम अंतरिक्ष खोज के बड़े बदलाव के दौर में हैं।

इसमें रोबोटिक खोजकर्ता उन चीजों का पता लगाएंगे, जिससे हम आज तक रू-ब- रू नहीं हुए हैं। ‘कंप्यूटर मेथड्स एंड प्रोग्राम्स इन बायोमेडिसिन’ और ‘प्रोसिडिंग्स ऑफ एसपीआईई’ में प्रकाशित रिपोर्ट में फिंक ने कहा, आने वाले कल की खोज आज से बिल्कुल भिन्न होगी।

कैल -टेक के विजुअल एंड आटोनॉमस एक्सप्लोरेशन सिस्टम्स रिसर्च लेबोरेटरी के निदेशक फिंक के मुताबिक , वर्तमान में रोबोट के जरिए की जाने वाली खोज में हर रोबोट को धरती से नियंत्रित किया जाता है। लेकिन, भविष्य में यह काम कई रोबोट मिलकर खुद करेंगे।

Aliens and Cops

Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

Popular Post

Blogger द्वारा संचालित.

- Copyright © Aliens on Earth -